ग्रामीण से दो लाख की उठाईगिरी , बाईक की डिक्की से पार किया रकम , पुलिस जाँच में जुटी ,,
सरगुजा , 12-01-2021 12:30:15 AM
अम्बिकापुर 11 जनवरी 2021 - अंबिकापुर के रघुनाथपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एक ग्रामीण के बाइक की डिक्की से अज्ञात लोगों ने 2 लाख रुपए पार कर दिए।
पुलिस ने शिकायत पर घटना की जांच शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत बटवाही निवासी बतौली बैंक से 2 लाख रुपए निकाल कर रघुनाथपुर बस स्टैंड पंहुचा था।
ग्रामीण बैंक से निकाले नगदी रकम को अपने बाइक के डिग्गी में रखा हुआ था। जब ग्रामीण बाइक खड़ी कर फल खरीद रहा था, उसी वक्त अज्ञात आरोपी ने उसके बैग में रखे रुपए को पार कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने के प्रयास में लगी हुई है।


















