श्रमिको से भरी बस पलटी , एक की मौत और कई घायल , जांजगीर चाम्पा से यूपी जा रही थी बस ,,
सरगुजा , 04-01-2021 4:58:11 PM
अंबिकापुर 04 जनवरी 2021 - छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस श्रमिकों से भरी हुई थी, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाते हुए रास्ते में पलट गई इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई वही एक दर्जन से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर जलाशय मोड़ के पास हुई है, जहां श्रमिकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई है वहीं एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक श्रमिकों से भरी बस जांजगीर चांपा से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी। श्रमिक ईंट भट्टे में काम करने जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए लखनपुर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है।


















