छत्तीसगढ़ में बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश चोरी की 10 बाईक बरामद , इसमें कही आपकी बाईक तो नही है ,,
जशपुर , 02-01-2021 7:18:43 PM
जशपुर 02 जनवरी 2020 - जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस के हाथ नए साल में बड़ी सफतला लगी है थाना प्रभारी संतलाल आयाम और एसडीओपी योगेश देवांगन के अथक प्रयासों से दुपहिया वाहनों की चोरी का खुलासा हुआ है।
थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि विगत कुछ दिनों से शहर में लगातार दुपहिया वाहनों की चोरी काफी बढ़ गई थी जिस पर पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया था।
इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पत्थलगांव के ठोढ़ीटिकरा निवासी मिथलेश तिवारी को पकड़ा गया जिससे पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान मिथलेश तिवारी ने गिरोह के और भी लोगों का नाम बताया और जब पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो आरोपीयो के निशानदेही पर चोरी की 10 बाइकें बरामद हुईं।
पुलिस ने चोरी में लिप्त सभी 06 आरोपीयो को गिरफ्तार कर आगे की विवेचना में जुट गई है।


















