राजधानी रायपुर से लगे एक गांव में खूनी खेल , सास बहू की हत्या और पिता पुत्र लापता ,,
रायपुर , 21-12-2020 6:03:34 PM
रायपुर 21 दिसंबर 2020 - राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुड़मुड़ा गांव में 2 लोगो की हत्या का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच कर रही है। इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल 2 मृत महिलाओं का शव पुलिस ने बरामद किया है।
वही 2 लापता बाप बेटे की खोजबीन जारी है। गांव में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए है।
अमलेश्वर थानातंर्गत राजधानी से लगे खुड्मुड़ा गाँव मे सास बहु सहित 2 लोगो की हत्या,,परिवार के 2 पुरूष पिता व पुत्र गायब है
हमलावर ने घर के 11 साल के नाबालिग पुत्र को भी गंभीर चोट पहुचाया है वही पुलिस की टीम FSL टीम का इंतजार कर रही है टीम के आने के बाद एक बंद कमरे को खोला जायेगा पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सास दुलारी सोनकर 55 साल व बहु कीर्ति सोनकर 27 साल का घर मे अलग अलग शव मिला है
वही 11 साल के बालक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है उसे पुलिस टीम ने तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा है ,पिता पुत्र गायब है
SDOP पाटन घटनास्थल पर पहुंच चुके है पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर भी सूचना मिलते ही घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके है अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर है ।


















