छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को CM साय ने दिया बड़ा तोहफा, किया ऐसा एलान की..
रायपुर 11 जनवरी 2026 - छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को सीएम साय ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। यानि अब प्रदेश के कर्मचारियों को भी 3 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा सीएम साय ने रोहिणीपुरम में राज्य कर्मचारी संघ के अधिवेशन में की है। प्रदेश के कर्मचारियों के लिए सरकार का ये फैसला नए साल के सौगत से कम नहीं है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अब तक 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा था। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 58 प्रतिशत की दर डीए मिल रहा था। वहीं, अब प्रदेश सरकार ने भी महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों को 58 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता भुगतान करने का फैसला लिया है।

















