महिला शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी करना तीन शिक्षकों को पड़ा भारी ,,
जशपुर , 18-12-2020 9:51:20 PM
जशपुर 18 दिसम्बर 2020 - जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के तीन शिक्षको को DEO एन कुजूर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और यह कार्रवाई सोशल मीडिया में वायरल हुए ऑडियो के आधार पर हुई है जिसमें संकुल समन्वयक मुन्ना राम बारिक षष्ठीदेव प्रधान, और चंचल प्रसाद पैकरा का नाम शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने सहयोगी शिक्षक से बातचीत करते हुए महिला शिक्षिका के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. आदेशानुसार इस कृत्य को सिविल सेवा आचरण अधिनियम के विपरीत मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।


















