छत्तीसगढ़ - मालगाड़ी की चपेट में आ कर अज्ञात युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर 04 जनवरी 2026 - राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में आज सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पंडरी पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक रेलवे ट्रैक के पास मौजूद था, तभी तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मालगाड़ी को कुछ देर के लिए रोका गया, वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और युवक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। सूचना मिलने पर पंडरी थाना स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ भी की, ताकि हादसे के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके।

















