छत्तीसगढ़ - इस जिले में हुई नए SP की नियुक्ति, देर रात राज्य शासन ने जारी किया आदेश
रायपुर , 03-01-2026 10:22:36 AM
रायपुर 03 जनवरी 2025 - राज्य सरकार ने गौरेला- पेंड्रा - मरवाही जिले में नए SP की पदस्थापना कर दी है। जीपीएम के SP एस.आर. भगत 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गए थे। जिसके बाद जिले में पुलिस अधीक्षक का पद रिक्त हो गया था। जिसको देखते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग ने 2014 बैच के IPS मनोज कुमार खिलारी को गौरेला-पेंड्रा - मरवाही जिले का नया SP नियुक्त कर दिया हैं।
बता दे मनोज कुमार खिलारी वर्तमान में सेनानी के पद पर दूसरी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सकरी बिलासपुर में पदस्थ थें। उन्होंने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर अपने कैरियर की शुरूआत की थी और 2014 बैच के प्रमोटी IPS हैं। मनोज कुमार खिलारी ने लंबे समय तक एसीबी में अपनी सेवाएं दी हैं।

















