छत्तीसगढ़ - अज्ञात वाहन ने बाईक सवारो को कुचला, हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत
रायपुर 31 दिसम्बर 2025 - नेशनल हाईवे 53 पर मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा ग्राम लखौली ओवरब्रिज के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर आरंग थाना प्रभारी हरीश साहू अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर मर्चुरी (शवगृह) भेजा।
जानकारी के अनुसार, मृतक संदीप निषाद (18 वर्ष) निवासी बड़गांव (तुमगांव) और तिलक निषाद (20 वर्ष) निवासी रायतुम (पटेवा) बाइक से बड़गांव से रायपुर की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि लखौली ओवरब्रिज के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। वहीं, पुलिस और ग्रामीणों का मानना है कि गिरते ही पीछे से तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

















