शीतलहर की चपेट में पूरा छत्तीसगढ़, कड़ाके की ठंड से जन जीवन हुआ अस्तब्यस्त, अलर्ट जारी
रायपुर 22 दिसम्बर 2024 - राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों बिलासपुर, रायपुर समेत दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर तक सर्दी अपना प्रभाव दिखा रही है। उत्तर पश्चिम से आ रही सर्द हवा ने सरगुजा संभाग को ठिठुरा दिया है। कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पर्यटन स्थल मैनपाट में पारा एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने कुछ जिलों के तापमान में और ज्यादा गिरावट आने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में सोमवार को घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है।
वहीं, बात की जाए तो अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्यिसस के आसपास बना हुआ है। इसकी वजह से सुबह और रात के समय ठिठुरन काफी बढ़ गई है। यही हाल पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, जशपुर और एमसीबी जिलों का है। लगातार बढ़ती ठंड के चलते लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


















