छत्तीसगढ़ - 05 दिनों से लापता दो दोस्तों की सड़ी गली लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
जशपुर 20 दिसम्बर 2025 - जशपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तुमला थाना क्षेत्र के कोल्हेनझरिया स्थित कागजपुड़ा डेम के पास झाड़ियों में दो युवकों के सड़े-गले शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान विलियम कुजूर और दिलीप खड़िया के रूप में हुई है, जो पिछले पांच दिनों से लापता थे। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तुमला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राथमिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।



















