छत्तीसगढ़ - सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के ऑफिस के बाहर किया गया काला जादू, मिली यह सामग्री
कोंडागांव 17 दिसम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से अजीबोगरीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहाँ सरकारी स्कूल में काला जादू किया गया है. किसी ने प्रिंसिपल ऑफिस के सामने तंत्र मंत्र किया है. प्रिंसिपल ऑफिस के सामने से लाल कपड़ा, कटे हुए नींबू, सिंदूर, लाल धागा और एक अधूरा पुतला मिला है. इस घटना से हड़कंप मच गया है। मामला ग्राम करंजी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है।
जानकारी के मुताबिक़, 17 दिसंबर को स्कूल की प्रिंसिपल देवयानी चौधरी जैसे ही स्कूल पहुंची वहां उन्हें ऑफिस के सामने तांत्रिक क्रिया की सामाग्री मिली. तांत्रिक क्रिया वाली रंगोली बनी हुई थी. जिसमे लाल कपड़ा, कटे हुए नींबू, सिंदूर, लाल धागा और एक अधूरा पुतला रखा हुआ था. जिसके देख टीचर, स्टूडेंट और बाकी स्टाफ सभी डर गए।
इसकी सूचना तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को दी गयी है. प्रिंसिपल देवयानी चौधरी ने मामले की जांच कर दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ताकि ऐसी घटना दुबारा न हो. जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा है जाँच किया जा रहा है दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. विद्यालय परिसर में भय और असुरक्षा का वातावरण बनाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।



















