छत्तीसगढ़ - सायबर ठगों के जाल में फंसी महिला आरक्षक, 04 लाख गंवाए लेकिन बचा ली अपनी आबरू
रायपुर 09 दिसम्बर 2025 - राजधानी रायपुर में ऑनलाइन मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म के जरिए ठगी और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पदस्थ एक महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादी डॉट कॉम पर मिले एक व्यक्ति ने न केवल उसके साथ विश्वासघात किया, बल्कि अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख रुपये वसूले।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मुलाकात आरोपी से शादी डॉट कॉम वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। आरोपी ने अपने प्रोफाइल में स्वयं को दिल्ली का डॉक्टर बताया था। प्रोफाइल और बातचीत में दिखाई गई विश्वसनीयता के कारण महिला कॉन्स्टेबल उसके संपर्क में आ गई और दोनों के बीच लगातार फोन पर बातचीत होती रही। आरोपी ने खुद को बेहद सभ्य और समझदार बताकर महिला का भरोसा जीता।
धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ने लगा और महिला कॉन्स्टेबल भी आरोपी के झांसे में आ गई। इसी दौरान आरोपी ने रायपुर आने की बात कही। महिला आरक्षक के अनुसार, रायपुर आने पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया। विरोध करने पर उसने बदसलूकी की, जिसके बाद पीड़िता ने उससे दूरी बना ली।
संबंध खराब होने के बाद आरोपी ने महिला आरक्षक की तस्वीरों को एडिट कर उन्हें अश्लील रूप में बदल दिया। इसके बाद आरोपी ने लगातार धमकियां देना शुरू कर दिया कि यदि उसकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वह उन तस्वीरों को सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल कर देगा और दबाव का माहौल बनाते हुए 4 लाख रुपये की मांग की। डर और बदनामी के कारण पीड़िता ने मजबूरी में पैसे दे दिए।
लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर महिला कॉन्स्टेबल ने हिम्मत जुटाई और पुरानी बस्ती थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 308 , 318, 351, 62 और 64 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की तलाश के लिए टीम बनाई जा रही है।


















