सक्ती - सोनकेसरिया परिवार में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज से, पं. कृष्णा तिवारी जी कराएंगे कथा का रसपान
सक्ती 06 दिसम्बर 2025 - सक्ती के नारायण सागर रोड में स्थित शनिदेव मंदिर के बगल में दिनांक 06 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक || श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ || का आयोजन सोनकेसरिया परिवार सक्ती के द्वारा किया जा रहा है। इस परम पावन अवसर पर आचार्य पंडित श्री भोला शंकर तिवारी जी महाराज के सानिध्य में परम श्रद्धेय भागवताचार्य पंडित श्री कृष्णा तिवारी जी महाराज के मुखार विंद से अमृत रुपी शब्द वर्षा की जावेगी।
सोनकेसरिया परिवार भुवनेश्वर देवांगन ने बताया कि परमपिता परमेश्वर, माँ महामाया देवी, ब्रजराज श्री बांकेबिहारी जी, राधारानी सरकार, कुलदेवी माता परमेश्वरी देवी, श्री श्याम प्रभु जी की असीम अनुकंपा एवं श्री पितृ-देवताओं के अशेष आशीष से सक्ति मे स्व. श्री चिंताराम - जीवनलाल देवांगन परिवार को श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
भुवनेश्वर देवांगन ने लोगो से अपील किया है कि इस अमृत वर्षा में आप सभी सपरिवार ईष्ट मित्रों के साथ भीगने को तैयार रहियेगा ऐसी हमारी आपसे लालसा एवं अपेक्षा है. कृपया इस श्रीमद भागवत कथा का प्रतिदिन प्रत्यक्ष दर्शन लाभ हेतू आप अवश्य अपना सशरीर समय देकर पावन पुण्य के भागी बने।
दिनांक - 06 दिसंबर - 14 दिसंबर 2025
समय - प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से राधे कृपा तक
स्थान - नारायण सागर रोड, श्री शनिदेव मंदिर के बगल सक्ती
आयोजक - सोनकेसरिया परिवार सक्ती



















