छत्तीसगढ़ - NH 43 में बड़ा सड़क हादसा, ट्रेलर और कार की टक्कर में कार सवार 05 लोगो की मौत
जशपुर 07 दिसम्बर 2025 - जशपुर जिले में शनिवार देर रात NH-43 पतराटोली के पास एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दुलदुला थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि कार कुनकुरी से जशपुर की ओर आ रही थी, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जशपुर जिले के चराईडांड़ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और शवों को कार से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी।
दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान के लिए परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। सभी मृतक एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।



















