छत्तीसगढ़ - NDPS एक्ट के दो आरोपी पुलिस की हिरासत से फरार, पूरे जिले में तलाश जारी
रायपुर 06 दिसंबर 2025 - रायपुर के थाने से दो आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि NDPS एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को थाने में हथकडी़ लगाकर रखा गया था। बावजूद इसके पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दोनों आरोपी हथकड़ी समेत फरार हो गए। इस घटना की जानकारी के बाद थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पूरा मामला सरस्वती नगर थाना का है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में खेलावन साहू और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। शनिवार को दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद थाने में पूछताछ के लिए उन्हे हथकड़ी लगाकर रखा गया था। जहां से दोनों शातिर बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान मौका पाकर भाग निकले। इस पूरे घटनाक्रम में हैरानी की बात यह है कि आरोपियों के हाथों में लगी हथकड़ी तक नहीं खुली थी।
बताया जा रहा है कि पुलिस को चकमा देकर फरार हुए दोनों आरोपी खेलावन साहू और गुरप्रीत सिंह इससे पहले भी NDPS के मामले में जेल जा चुके हैं। उनके खिलाफ पुराने आपराधिक रिकार्ड हैं। थाने से फरारी के बाद पुलिस टीम आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।



















