छत्तीसगढ़ - महतारी वंदन योजना को लेकर ताजा अपडेट, इस दिन महिलाओं के खाते में आएगी राशि
रायपुर 03 दिसम्बर 2025 - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को गति देने वाली राज्य सरकार की प्रमुख योजना महतारी वंदन के तहत आज 22वीं किस्त का भुगतान मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर किया। CM साय ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि महतारी वंदन योजना हमारी माताओं और बहनों के सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है।
गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना 01 मार्च 2024 से प्रारंभ होने के बाद अब तक 21 किस्तों में कुल 13, 671.68 करोड़ रुपये की सहायता राशि लाभार्थियों को प्रदान की जा चुकी है। इस माह 67,78,674 पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि DBT के माध्यम से अंतरित की गई।
इसमें 67,71,012 हितग्राहियों को 633.89 करोड़ रुपये तथा नायद नेल्ला नार क्षेत्र की 7,662 महिलाओं को 76.30 लाख रुपये प्रदान किए गए। इस प्रकार महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त अंतर्गत कुल 634.65 करोड़ रुपये की राशि पात्र हितग्राहियों को अंतरित की गई।


















