छत्तीसगढ़ - महाठग शिवा साहू की माँ और एक सहयोगी गिरफ्तार, ठगी के रुपयों को ठिकाने लगाने का है आरोप
महासमुंद 02 दिसम्बर 2025 - पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों के गाढ़ी कमाई की ठगी करने और उन पैसों से अय्याशी करने वाले चर्चित ठग शिवा साहू के मामलें में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ठगराज शिवा साहू की माँ और उसके एक सहयोगी धर्मेश साहू को हिरासत में ले लिया है। शिवा की माँ पर आरोप है कि उसने ठगी किये किये पैसों को छिपाने में आरोपी बेटे की मदद की थी।
इतना ही नहीं बल्कि आरोपी शिवा साहू के पैसों का लेनदेन भी करती थी। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। इस तरह पुलिस ने इस चर्चित मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
बता दे कि महाठग शिवा साहू के खिलाफ कुछ लोगों ने छत्तीसगढ़ के सरसींवा थाने में शिकायत की थी कि उसने पैसे डबल करने नाम पर ठगी की है। शिकायत करने वालों ने शिवा ने कहा था कि वह 30 फीसदी ब्याज भी देगा। पैसे 8 महीने में डबल हो जाएंगे। उसने 4 लोगों से 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी। हालाँकि पिछले साल ही लम्बी फरारी के बाद उसे और ठगी में उसका सहयोग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल ठगी में शामिल शिवा समेत कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।


















