छत्तीसगढ़ - जिले के SP ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, 05 थानेदारों को किया इधर से उधर, देखे पूरी लिस्ट
जशपुर , 19-11-2025 9:14:28 PM
जशपुर 19 नवम्बर 2025 - पुलिस विभाग में कसावट लाने और पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के बीच अनुशासन कायम करने के मद्देनजर जिले के जशपुर एसपी ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात पांच थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक..
निरीक्षक मोरध्वज देशमुख को प्रभारी सायबर सेल से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर।
निरीक्षक संतलाल आयाम को थाना प्रभारी बगीचा से सायबर सेल जशपुर।
निरीक्षक गौरव पांडेय को रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी बगीचा।
निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार को रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी कांसाबेल।
निरीक्षक अमित तिवारी को रक्षित केंद्र जशपुर से सायबर सेल जशपुर।


















