छत्तीसगढ़ - 16 साल की छात्रा को शिक्षक ने बनाया हवस का शिकार, FIR दर्ज होने के बाद हुआ गिरफ्तार
जशपुर 18 नवम्बर 2025 - नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फरार शिक्षक गिरधारी यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से संबंधित है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर को 16 वर्षीय पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।
छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जुलाई 2024 से आरोपित शिक्षक गिरधारी यादव के आवास पर घरेलू काम करने के साथ ही स्कूल में अध्ययन भी करती थी। पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक यादव ने अपने घर में अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ कई बार छेड़छाड़ की और दुष्कर्म किया।
इस शिकायत के आधार पर, कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ BNS की धारा 74, 75, 64 (2), (m), 65 (1) और पास्को एक्ट की धारा 6, 8 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिसिया कार्रवाई की सूचना मिलते ही आरोपित शिक्षक फरार हो गया था।
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली पुलिस की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी और उसके घर पर भी निगरानी रखी जा रही थी। सोमवार की सुबह जैसे ही आरोपी शिक्षक अपने घर पहुंचा, पुलिस ने उसे तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया।


















