सक्ती - क्या निरीक्षक कमल किशोर महतो जी को एक बार फिर मिल गया बड़े साहेब का आशीर्वाद
सक्ती 10 नवम्बर 2025 - नए SP साहब के आने के बाद सक्ती जिले के लोगो को उनसे काफी उम्मीदें थी और सबसे बड़ी उम्मीद यह थी कि निरीक्षक कमल किशोर महतो जी की स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें कुछ महीने आराम करने के लिए रक्षित केंद्र भेज दिया जाय क्योंकि की निरीक्षक कमल किशोर महतो साहब पिछले कई महीनों से सिंगल सेलरी में डबल काम करते करते थक गए है।
वर्तमान में निरीक्षक कमल किशोर महतो साहब पूर्व SP के आदेश का पालन करते हुए डभरा थाने और यातायात विभाग की जिम्मेदारी का काफी मुस्तैदी से निर्वहन कर रहे है ये हमारा मानना है लेकिन लोगो के साथ पुलिसकर्मियों का कहना है कि निरीक्षक महतो साहब दोनो मोर्चे में फेल साबित हो रहे है दोहरे प्रभार के चलते ना तो उनसे डभरा थाने की जिम्मेदारी ठीक से संभल रही है और ना यातायात विभाग की।
ऐसे में लोगो और पुलिसकर्मियों का नए SP साहब से अपेक्षा थी कि निरीक्षक महतो जी के स्वास्थ्य और जिले की बिगड़ी यातायात ब्यवस्था को देखते हुए उन्हें कुछ दिनों तक पुलिस लाईन में या फिर हसौद के दो करोड़ी बंगले में आराम करने के लिए भेज दिया जाय। लेकिन बड़े साहब ने अभी तक इस तरफ ध्यान नही दिया है। ऐसे में लोगो के मन मे संदेह उत्पन्न हो रहा है कि क्या निरीक्षक कमल किशोर महतो जी को एक बार फिर बड़े साहब का आशीर्वाद मिल गया है।


















