छत्तीसगढ़ - युवती के साथ कई महीने तक रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
जशपुर 08 नवम्बर 2025 - शादी का झांसा देकर संबंध बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार युवती के साथ संबंध बना रहा था। पीड़िता जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, थाना धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ क्षेत्र एक ग्राम की 20 वर्षीय पीड़ित युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24.5.2025 को अपने रिश्तेदार के यहां बगीचा क्षेत्र के एक ग्राम में शादी कार्यक्रम में आई थी। उसी दौरान प्रार्थिया की मुलाकात आरोपी वीरेन्द्र विश्वकर्मा से हुई दोनों में बातचीत होने लगी फिर वीरेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा शादी का झांसा देकर प्रार्थिया के साथ रेप किया। बीच पीड़िता 4-5 माह की गर्भवती हो गई।
पीडिता की रिपोर्ट पर थाना धर्मजयगढ़ में आरोपी के विरुद्ध शून्य में अपराध कायम कर बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज किया गया। साथ ही अग्रिम जांच विवेचना हेतु थाना बगीचा को सौंपा गया था।


















