बिलासपुर रेल हादसे में घायल यात्रियों के नाम आये सामने, देखे सभी का नाम और पता
बिलासपुर 05 नवम्बर 2025 - बिलासपुर ट्रेन हादसे में बिलासपुर के तीन हॉस्पिटल में 14 लोगों का इलाज जारी है। सिम्स हॉस्पिटल में 5 लोगों का इलाज जारी है। जिसमें मथुरा भास्कर परसदा, बिलासपुर , चौरा भास्कर परसदा, बिलासपुर , शत्रुघन परसदा, बिलासपुर , गीता देव नाथ हेमु नगर, बिलासपुर और मिहबीश नैला, जांजगीर के नाम शामिल हैं।
वहीं दो लोगों का इलाज अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराके किया जा रहा है। जिसमें रश्मि और संतोष हंसराज का नाम शामिल है। वहीं सेंट्रल हॉस्पिटल में 6 लोगों का इलाज जारी है, जिसमें कविता यादव- झंडा चौक, रायपुर , अंजला साहू- कपन, श्याम देवी गौतम- कपन, प्रीतम कुमार- जयराम नगर, शैलेश चंद्रा- सिरगिट्टी, बिलासपुर और एक अज्ञात बच्चा का नाम शामिल है।
बिलासपुर ट्रेन हादसे में एक बहुत ही इमोशनल पक्ष सामने आया है। इस हादसे में एक मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। दुखद पहलू यह है कि उसकी मां और बाप दोनों का इस हादसे में निधन हो चुका है। इस रेल दुर्घटना में पैसेंजर ट्रेन के पायलट समेत 08 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
पेज को डाउनलोड कर देखे पूरी डिटेल..


















