छत्तीसगढ़ - 45 साल की विवाहिता का 30 साल के युवक पर आया दिल, दोनो ने मिलकर रची ऐसी शाजिस की..
बलौदाबाजार 02 नवम्बर 2025 - बलौदाबाजार जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने 15 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी प्रेमी चेन्नई भाग गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला प्रेम, धोखा और लालच से जुड़ी एक खौफनाक साजिश की कहानी है।
मामला पलारी थाना क्षेत्र के वटगन गांव का है। मृतक का नाम अमृत गिरी (45) है, जो अपनी पत्नी चंद्रिका गिरी (40) और तीन बच्चों के साथ रहता था। वह फल बेचने का काम करता था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि चंद्रिका ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा के साथ हत्या की साजिश रची थी।
करीब चार साल पहले चंद्रिका की मुलाकात बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी टुन्ना कुमार शर्मा से इंस्टाग्राम पर हुई थी। टुन्ना चेन्नई में नौकरी करता था और लगभग 70 हजार रुपये महीने कमाता था। उम्र में वह चंद्रिका से 15 साल छोटा था, लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां तेजी से बढ़ीं। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। पुलिस के मुताबिक, चंद्रिका अपने बच्चों को टुन्ना से “अंकल” कहकर मिलवाती थी ताकि किसी को शक न हो। दोनों कई बार रायपुर और अन्य जगहों पर होटलों में भी मिले। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने की योजना भी बना ली थी।
अमृत गिरी को पत्नी के अफेयर पर शक हो गया था। अक्सर शराब पीकर दोनों के बीच झगड़े होते थे। फरवरी 2025 में चंद्रिका को पता चला कि उसके प्रेमी टुन्ना की शादी तय हो गई है, जिससे वह बौखला गई। उसने टुन्ना से कहा कि अब अगर वे साथ रहना चाहते हैं, तो उसे अपने पति को रास्ते से हटाना होगा।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले चंद्रिका और टुन्ना की मुलाकात रायपुर के एक होटल में हुई थी। वहीं उन्होंने अमृत की हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार की। चंद्रिका ने बताया कि घर में कब और कैसे घुसना है, कौन सा दरवाजा खुला रहता है, और हत्या के बाद कैसे भागना है।


















