सक्ती - TI कमल किशोर महतो पर नए SP साहेब की बरसेगी कृपा.. या एक बार फिर होंगे लाईन अटैच??
सक्ती 30 अक्टूबर 2025 - सक्ती जिले में नए SP प्रफुल्ल ठाकुर के आने से जिले के लोगो को उनसे काफी उम्मीदें है। उनमें से एक उम्मीद यह भी है कि सक्ती जिले को दोहरे प्रभार वाले निरीक्षक से मुक्ति दिला कर यातायात विभाग को प्रदूषण मुक्त करना। लोगो का मानना है कि सिंगल सेलरी में डबल काम करते करते निरीक्षक कमल किशोर महतो साहब थक से गए है लिहाजा अब उनसे ना तो डभरा थाने की ठीक से जिम्मेदारी संभाली जा रही है और ना ही यातायात थाने की। जिसके चलते यातायात विभाग में काफी प्रदूषण फैल गया है।
अपने 04 साल (अनुमानित) के कार्यकाल के दौरान किसी ना किसी विवादों में घिरे रहने वाले निरीक्षक कमल किशोर महतो तत्कालीन SP के काफी करीबी माने जाते थे यही वजह थी कि रक्षित केंद्र में कई अनुभवी और तेज तर्रार निरीक्षकों के रहने के बाद भी निरीक्षक कमल किशोर महतो को यातायात के साथ डभरा थाने का प्रभार दे दिया गया जो वर्तमान में भी उनके पास है।
अब सक्ती के लोगो सहित पुलिस महकमे को जिले के नए कप्तान से यह उम्मीद है कि अब वे कुछ महीनों के लिए निरीक्षक कमल किशोर महतो को आराम करने का मौका देते हुए किसी भी अन्य निरीक्षक को यह प्रभार सौंपे जिसने सभी को राहत मिल सके।


















