छत्तीसगढ़ - SP के ट्रांसफर के बाद युवक ने गंगाजल छिड़क कर SP ऑफिस का किया शुद्धिकरण, जाने क्या है वजह..
मनेन्द्रगढ़ 27 अक्टूबर 2025 - छत्तीसगढ़ में पुलिस अधीक्षकों के तबादले के बीच एक अनोखी घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल MCB जिले के मनेन्द्रगढ़ में रविवार को चैनपुर निवासी रघुनाथ सिंह गोंड नामक युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर गंगाजल छिड़का और विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यालय का “शुद्धिकरण” किया।
रघुनाथ सिंह का कहना है कि यह कदम उन्होंने प्रशासन में शुद्धता लाने और न्याय की अपेक्षा में उठाया है। उनका आरोप है कि उनके पूर्वजों की भूमि पर शहर के दो लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार पुलिस और प्रशासन से की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
युवक ने बताया कि उन्होंने पहले मनेन्द्रगढ़ थाने में जमीन कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी, फिर एसपी कार्यालय में भी आवेदन दिया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब जब जिले के पूर्व SP चंद्र मोहन सिंह का तबादला हो गया है, तो वे चाहते हैं कि नए SP के कार्यकाल की शुरुआत “पवित्रता और न्याय” के माहौल में हो।
रघुनाथ सिंह ने यह भी बताया कि साल 2022 में उन्होंने अपने पूर्वजों की जमीन को लेकर तहसील कार्यालय के सामने तीन दिनों तक आमरण अनशन किया था, लेकिन उस समय भी उन्हें न्याय नहीं मिला। उनका कहना है कि अब नए SP के आने से उन्हें उम्मीद है कि उनकी फरियाद सुनी जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
रघुनाथ सिंह ने कहा, “मेरे जमीन के मामले में मुझे अब तक न्याय नहीं मिला। इसलिए मैंने गंगाजल छिड़ककर एसपी कार्यालय का शुद्धिकरण किया। नए एसपी साहब से मुझे उम्मीद है कि वे हमारी समस्या को सुनेंगे और कार्रवाई करेंगे।”इस घटना के बाद इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर एक फरियादी को प्रशासनिक अन्याय के खिलाफ इतना प्रतीकात्मक कदम क्यों उठाना पड़ा।


















