छत्तीसगढ़ - तेज बारिश करेगा दिवाली का मजा किरकिरा, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
रायपुर 18 अक्टूबर 2025 - छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। इसी के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज और दिवाली के दिन कुछ जिलों में बारिश की आशंका जताई है, तो चलिए जानते हैं कि आपके शहर मे आज का मौसम कैसा रहेगा।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को कुछ जिलों में बारिश की आशंका जताई है। उनमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा सहित 10 जिले शामिल है। वहीं दो दिन बाद यानी कि दिवाली के दिन दक्षिण और मध्य हिस्सों में बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग का मानना है कि छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून सामान्य से ज्यादा एक्टिव था। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 28 मई से ही हो गई थी। वरना ऐसे में मानसून 10 जून तक छत्तीसगढ़ में एंट्री करता था। मानसून के समय से पहले पहुंचने का असर भी देखने को मिला है। बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि छत्तीसगढ़ के मौसम में अगले दो दिनों तक कोई भी बदलाव होने की संभावना नहीं है। वहीं दो दिन बाद यानी कि दिवाली के दिन दक्षिण और मध्य हिस्सों में बारिश होने की आशंका है। वहीं पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है। बल्कि सुबह के समय मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है।


















