सक्ती - शौकीनों के लिए जरूरी खबर, 01 नवम्बर से बदलने जा रहा है पता, अब आना होगा यँहा पर..
सक्ती 15 अक्टूबर 2025 - सक्ती के लजीज वेज और नानवेज ब्यनजनो शौकीनों के लिए बेहद जरूरी और अहम खबर है क्योंकि अब 01 नवम्बर 2025 से रेलवे स्टेसन के पास संचालित "हॉटल हिमालय" अपने नवनिर्मित भव्य और आलीशान बिल्डिंग में शिफ्ट होने जा रहा है। लगभग 12 साल से निरंतर लोगो को लजीज खाने के साथ बेहतर सर्विस देने के लिए जाने जाने वाले गुड्डू साहू के स्वामित्व वाली "हॉटल हिमालय" अब तक किराए की जगह पर संचालित की जा रही थी लेकिन अब गुड्डू साहू का भव्य वेज और नॉनवेज नया "हॉटल हिमालय" बन कर लगभग तैयार है जिसका शुभारंभ 01 नवंबर 2025 को होने जा रहा है।
बता दे कि सक्ती के रेलवे सेटेसन के पास साल 2012 से संचालित हॉटल हिमालय किसी परिचय का मोहताज नही है और 01 नवम्बर 2025 के बाद "हॉटल हिमालय" अपनी एक नई पहचान के साथ लोगों को लजीज वेज और नॉनवेज खाने के साथ बेहतर अनुभव का अहसास दिलाने जा रहा। 01 नवंबर से बस आप मुन्ना पान दुकान के बगल वाली रोड पर चले जाइये और फिर लीजिए हॉटल हिमालय में लजीज खाने का आनंद।
अब 01 नवंबर 2025 से हॉटल हिमालय का नया पता होगा..सक्ती रेलवे टिकट काउंटर के बगल वाली सड़क जो स्टेसन को रेल फाटक से जोड़ती है,।


















