सक्ती सहित इन 12 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जताई है इस बात की संभावना
रायपुर 14 अक्टूबर 2025 - छत्तीसगढ़ में अब ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। ठंड की दस्तक के साथ एक बार फिर मौसम का मिजाज भी बदला हुआ नजर आ रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई है। बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बढ़ती ठंड के बीच छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, सक्ती, रायगढ़, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा समेत 12 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में बारिश के साथ-साथ दिन भर घने बदल छाए रहने की संभावना जताई है।
वहीं, मौसम विभाग ने जनता से सावधानी बरतने की बात कही है। मौसम विभाग ने इतना ही नहीं बारिश के समय बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि अगले 5 से 7 दिनों तक हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी नहीं होता है तो इस बार मानसून की विदाई लगभग 20 अक्टूबर के आसपास ही हो पाएगी।


















