छत्तीसगढ़ - अब बारिश का दौर हुआ खत्म, ठंड ने दी दस्तक, ठंढी को लेकर मौसम विभाग ने कही यह बात..
रायुपर 13 अक्टूबर 2025 - छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई के साथ ही हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग को छोड़कर बाकी अन्य संभागों में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं बाकी अन्य संभागों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा में मौसम सामान्य रहेगा। यानी कि लोगों को अब बारिश से राहत मिलने वाली है। मानसून की विदाई के साथ ही हल्की ठंड ने भी छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है। ऐसे में मौसम और भी सुहाना हो गया है।
IMD के मुताबिक पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के कुछ ही जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में 8 अक्टूबर तक औसतन 28.3 मिलिमीटर बारिश होती है, लेकिन अब तक सामान्य से 59.1 मिलिमीटर ज्यादा यानी की 109 प्रतिशत बारिश हुई है। इसके अलावा 1 जून से 30 सितंबर तक 1167.4 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है।


















