छत्तीसगढ़ - मोहम्मद आमिर सहित 03 निगरानी बदमाश जिला बदर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रायपुर 03 अक्टूबर 2025 - राजधानी पुलिस की निगरानी सूची में शामिल तीन कुख्यात बदमाशों को जिला बदर कर दिया गया है। रायपुर कलेक्टर ने इन अपराधियों के विरुद्ध लगातार बढ़ते अपराधों और सामाजिक शांति भंग करने की आशंका को देखते हुए उन्हें रायपुर जिले से बाहर करने का आदेश जारी किया है। जिला बदर किए गए तीनों अपराधियों पर आबकारी एक्ट, NDPS एक्ट, सट्टा एक्ट समेत मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध कारोबार और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार ये तीनों आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे और इलाके के लोगों के लिए दहशत का कारण बने हुए थे।
जिला बदर किए गए अपराधियों के नाम और थाने
01. अरुण यादव थाना आज़ाद चौक का निगरानी बदमाश
02. मोहम्मद आमिर थाना उरला का निगरानी बदमाश
03. रामकृष्ण उर्फ बांगा उर्फ राम तिवारी थाना धरसींवा का बदमाश
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इन बदमाशों पर सट्टेबाजी, अवैध शराब और गांजा-नशीले पदार्थों की तस्करी, मारपीट, धमकी और असामाजिक गतिविधियों के कई मामले दर्ज हैं।
अरुण यादव - आजाद चौक थाना क्षेत्र में सक्रिय, लोगों को डराकर अवैध वसूली और सट्टा संचालन में संलिप्त।
मोहम्मद आमिर - उरला थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी, NDPS एक्ट के तहत नशे के कारोबार से जुड़ा, कई बार गिरफ्तार हो चुका है।
रामकृष्ण उर्फ बांगा उर्फ राम तिवारी - धरसींवा थाना क्षेत्र का बदमाश, शराब तस्करी, मारपीट और धमकी जैसे अपराधों में लिप्त।



















