छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बलेरो ने बाईक सवारो को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत
जशपुर 02 अक्टूबर 2025 - जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार बालेरो ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने पीछाकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक देर रात गरबा देखकर घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गये। घटना जशपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सेंदवार टोली निवासी कमलेश्वर राम और बुधनाथ साय गरबा देखने जशपुर गये थे। बुधवार देर रात दोनों कार्यक्रम देखने के बाद अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। आरोपी बलेरो चालक ग्राम गम्हरिया का ही निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बोलेरो को जब्त कर लिया है।



















