सक्ती - जब कर लिया सट्टे के अवैध धंधे से किनारा फिर मोबाईल नंबर क्यो रहता है नॉट रिचेबल, पढ़े खास स्टोरी
सक्ती 02 अक्टूबर 2025 - वैसे तो अभी IPL का सीजन नही है लेकिन क्रिकेट मैच लगातार चलते रहता है अब क्रिकेट मैच हो और उस पर सट्टा ना लगे ऐसा हो ही नही सकता है खास कर सक्ती में तो यह असंभव है। पुलिस सिर्फ IPL मैच के दौरान सक्रिय रहती है लेकिन वे भी बड़े बुकी या खाईवाल तक नही पँहुच पाती है।
सक्ती में दो या चार नही बल्कि दर्जनों की संख्या में ऐसे बड़े सटोरिये है जो बारहों महीने क्रिकेट पर दांव लगवाते रहते है। इनमें से कुछ सटोरिया इस बात को स्वीकार करते है कि वे सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त है तो कई सटोरिये ऐसे भी है जो कसम खा कर इस बात का दावा करते है कि उन्होंने सट्टे के इस अवैध कारोबार से किनारा कर लिया है। लेकिन खास बात यह है कि इन सटोरियों के पास कोई अन्य ब्यवसाय है ही नही फिर भी ये अपना स्टेंडर्ड मेंटेन करके रखते है।
ब्रम्हानंद के हाथ एक ऐसे ही व्वाईट कॉलर सटोरिया का पर्सनल मोबाईल नंबर हाथ लगा है और वो मोबाईल नंबर है 975240XXXX कोई भी क्रिकेट मैच के दौरान इस नंबर पर कॉल करने पर या तो वह कवरेज से बाहर बताता है या फिर स्विच ऑफ़ रहता है। बाकी समय कॉल करने पर रिंग जाती है लेकिन अननोन नंबर रिसीव नही किया जाता है।
यह मोबाईल नंबर जिस सटोरिया का है वह एक समय का बड़ा और बदनाम सटोरिया रह चुका है मगर वर्तमान में वो सट्टे के काले कारोबार से किनारा करने का दावा करता है। अब सवाल यह है कि अगर सच मे उसने सट्टे के अवैध धंधे से किनारा कर लिया है तो मैच के दौरान उसका फोन नॉट रिचेबल क्यो आता है और बाकी के वक्त वह अननोन कॉल को रिसीव क्यो नही करता है। मतलब साफ है कि वह लोगो और पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अभी भी सट्टे के काले कारोबार में लिप्त है।



















