छत्तीसगढ़ - स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल हुए सड़क हादसे का शिकार, हाल जानने समर्थकों का लगा तांता
रायपुर 01 अक्टूबर 2025 - इस वक्त मनेंद्रगढ जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की कार हादसे का शिकार हो गयी। जानकारी के मुताबिक मंत्री की तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में जहां कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। वहीं इस हादसे में मंत्री जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित हैं।
ये हादसा मंत्री श्याम बिहार जायसवाल के जन्मदिन के दिन घटित हुई। बताया जा रहा है कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने जन्मदिन के अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने अपने दिन महामाया मंदिर में दर्शन के लिए गए थे जब वे मंदिर से लौट रहे थे, तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में राहत की बात यह रही कि कार में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री और अन्य लोगों को किसी तरह की कोई चोंट नहीं आई। लेकिन गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं हादसे की जानकारी के बाद शुभचिंतक मंत्री का हाल जानने उनके निवास पर पहुंचने लगे। जहां मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सकुशल होने की जानकारी सभी को दी।



















