सक्ती - दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा का बढ़ा कद बनाये गए जिलाध्यक्ष, संगठन में खुशी की लहर
सक्ती 30 सितम्बर 2025 - बाराद्वार के प्रतिष्ठित उद्योगपति और भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" को सक्ती जिला राइसमिल एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है। दिनेश शर्मा इस पद पर आम सहमति से निर्विरोध निर्वाचित हुए है। राइसमिल एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने जाने पर जँहा दिनेश शर्मा ने संगठन के गणमान्य सदस्यों का आभार ब्यक्त किया है वही सक्ती जिला राइसमिल एसोसिएशन के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए दिनेश को नई दायित्व की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बता दे कि दिनेश शर्मा भाजपा के सक्रिय नेता होने के साथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री भी है। क्षेत्र सहित पूरे जिले में दिनेश की गिनती मिलनसार नेता और उदार उद्योगपति के रूप में होती है। ऐसे में जिले के राइसमिलरो को उम्मीद है कि जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए दिनेश शर्मा हमेशा उनके हक के लिए कार्य करेंगे।


















