भाभी की खूबसूरती पर मर मिटी ननद, फोन पर रोमांटिक चैटिंग के बाद दोनो ने उठाया यह कदम
जबलपुर 29 सितम्बर 2025 - जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां ननद को भाभी की इतनी खुबसूरत और अच्छी लगी की भाभी को लेकर फरार हो गई, मामला अमरपाटन इलाके का है जहां आशुतोष नाम के युवक ने सात साल पहले अपनी संध्या नाम की युवती से लव मैरेज की थी और उनका एक पांच साल का बेटा भी है. बेटे की पढ़ाई के लिए उन्होंने जबलपुर शिफ्ट होने का फैसला किया. यहां उनकी ममेरी बहन, मानसी, पहले से ही रहती थी।
शुरुआत में दोनों के बीच सिर्फ सामान्य बातचीत होती थी, लेकिन धीरे-धीरे उनका रिश्ता और भी गहरा हो गया. भाभी संध्या की खूबसूरती और उनकी आदाओं ने मानसी का ध्यान खींचा, और दोनों के बीच अफेयर की शुरुआत हो गई. 12 अगस्त को संध्या अचानक घर से गायब हो गई, लेकिन अगले दिन वह जबलपुर स्टेशन पर मिली. पति आशुतोष ने उसे घर वापस लाया और कुछ दिनों तक सब सामान्य रहा. लेकिन 22 अगस्त को संध्या एक बार फिर घर छोड़कर फरार हो गई, और इस बार उसने अपना फोन भी घर पर छोड़ दिया।
जब आशुतोष ने जब संध्या के फोन की जांच की, तो फोन में ननद-भाभी के बीच रोमांटिक चैट्स पाई गईं। जिसके बाद आशुतोष ने जबलपुर ग्रामीण के घमापुर थाने मे FIR दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि संध्या अपना फोन साथ नहीं ले गई थी, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, पुलिस को कुछ तकनीकी सबूत मिले हैं, जिनकी मदद से लापता पत्नी की तलाश जारी है. मामले की जांच चल रही है और जल्द ही कुछ ठोस सुराग मिल सकते हैं।



















