छत्तीसगढ़ के इन 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर , 23-09-2025 11:35:28 AM
रायपुर 23 सितंबर 2025 - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार दोपहर को रायगढ़ और दंतेवाड़ा में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। वहीं रायपुर में आज तड़के गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ीं। हालांकि कुछ देर बाद धूप निकलने से मौसम साफ हो गया, लेकिन उमस बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि यह दौर अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है, जिसके बाद राज्य में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बलरामपुर, सरगुजा, रायगढ़, बलौदा बाजार, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा सहित 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े न होने की सलाह दी है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।


















