छत्तीसगढ़ में निजी नौकरी की बौछार, 10 हजार पदों पर होगी सीधी भर्ती, आज ही करे लॉगिन
रायपुर 22 सितम्बर 2025 - रायपुर में 10 हजार पदों पर नौकरियां दी जाएगी। रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला होगा, इसमें 114 कंपनियां शामिल होगी। यह मेला 9 और 10 अक्टूबर को होगा।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ई-रोजगार पोर्टल www.erojgar.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
इस रोजगार मेले में राज्य में निजी क्षेत्र में कार्यरत 114 कंपनियां शामिल होंगी, जो 8 से 10 हजार बेरोजगारों को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार रोजगार विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंकसूची, प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ कैंप में उपस्थित हो सकते हैं। कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।


















