मानसून की विदाई पर आया ताजा UPDATE - इस तारीख से शुरू होगा मानसून की वापसी
रायपुर 17 सितम्बर 2025 - दक्षिण पश्चिम मानसून की समय से तीन दिन पूर्व ही राजस्थान के कुछ इलाकों से विदाई शुरू हो गई है. गुजरात और पंजाब के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की राजस्थान से विदाई प्रारंभ हो चुका है. मानसून विदाई की रेखा श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर है. अगले दो से तीन दिनों में राजस्थान के कुछ और भाग, पंजाब के कुछ भाग और गुजरात के कुछ भाग से विदाई होने की संभावना है।अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पंजाब और गुजरात के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक द्रोणिका उत्तर तेलंगाना और उससे लगे विदर्भ के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र से दक्षिण महाराष्ट्र तक 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. आज 15 सितंबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. वर्षा की गतिविधि में अब लगातार कमी दर्ज होने की संभावना है।


















