छत्तीसगढ़ - शिक्षा मंत्री के कड़े तेवर, कर्मकांडी शिक्षकों को सीधे बर्खास्त करने का आदेश
रायपुर 14 सितंबर 2025 - प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के अनुशासनहीन व्यवहार को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में सरगुजा और बस्तर संभाग से कई शिकायतें सामने आई थीं कि कुछ शिक्षक स्कूल में शराब पीकर आते हैं और छात्राओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन गंभीर मामलों पर नए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा फैसला लिया है।
मंत्री गजेन्द्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ अब बर्दाश्त की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले चरण में दोषी शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। इसके बाद विभागीय जांच पूरी होते ही दोषी पाए जाने पर उन्हें सेवा से पृथक कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया जा रहा है, ताकि कार्रवाई में देरी न हो।
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने यह भी कहा कि शिक्षण संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार का अनुशासनहीन आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नियमित निरीक्षण करें और इस तरह के मामलों पर तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


















