छत्तीसगढ़ - जगमोहन देवांगन ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी , वारदात से गांव में मची सनसनी
बलौदाबाजार 10 सितम्बर 2025 - पलारी थाना क्षेत्र के जारा गांव में बुधवार को घर में पति और पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान जगमोहन देवांगन (40 वर्ष) और उसकी पत्नी जमुना बाई (40 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों गांव में ही छोटा सा होटल चलते थे. पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 7 बजे जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो घर के अंदर जगमोहन देवांगन का पंखे से फांसी पर लटका शव मिला। वहीं उनकी पत्नी जमुना बाई का शव पलंग पर पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पलारी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो जामुना बाई के गले में दुपट्टा कसा हुआ था और बिस्तर पर उनका शव पड़ा हुआ था. इसके बाद पंखे से फांसी पर लटके मिले जगमोहन के शव को नीचे उतारा गया।
एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि ग्राम जारा में एक पति पत्नी का शव उसके ही घर मे मिला है. सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घर को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही. आसपास पतासाजी कर रही है प्रथम दृष्टिया यह लग रहा है कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और मृतक ने अपनी पत्नी को मारा और खुद फांसी पर झुल गया. हमारी फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी और उसके अनुसार हम आगे की कार्रवाई करेंगे।


















