रेलवे स्टेसन के शौचालय में महिला यात्री के साथ रेप, वाहन स्टैंड के कर्मचारी ने दिया वारदात को अंजाम
कटनी 10 सितम्बर 2025 - सिंगरौली रेलवे स्टेशन में एक महिला यात्री के साथ शौचालय में बलात्कार की सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। यह घिनौनी हरकत वाहन स्टैंड के एक कर्मचारी द्वारा की गई। महिला को GRP द्वारा कटनी लाकर FIR दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया।
कटनी GRP ने बताया कि रविवार की रात एक 25 वर्षीय महिला पति के साथ जबलपुर - इंटरसिटी एक्सप्रेस से सिंगरौली रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां से दूसरी ट्रेन पकडकऱ चौपन जाना था। रात लगभग 12.30 बजे महिला का पति चाय लेने के लिए स्टेशन से बाहर चला गया इस दौरान महिला में निस्तार के लिए शौचालय गई जैसे ही महिला शौचालय में घुसी वैसे ही घात लगाकर बैठे वाहन स्टैंड के कर्मचारी देवालाल साकेत निवासी वार्ड क्रमांक 13 गौरवती थाना मोरवा जिला सिंगरौली ने महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
वारदात की जानकारी लगते ही कटनी GRP थाना प्रभारी एलपी कश्यप महिला स्टॉफ के साथ सिंगरौली पहुंचे और पीड़ित महिला व पति को GRP थाने कटनी लाया गया।और महिला के कथन लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 64, 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।



















