भाजपा सांसद की बहन के साथ ससुराल में हो गया बड़ा कांड, मामला पँहुचा थाने
कासगंज 08 सितम्बर 2025 - कासगंज जिले में भाजपा सांसद की बहन ने अपने ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि ससुर और देवर ने उसका छिपकर नहाते हुए वीडियो बनाया और विरोध करने पर मारपीट की। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामला सहावर थाना क्षेत्र के रानी अवंती बाई नगर का है।
पीड़ता रीना राजपूत फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की बहन है। जिसके साथ उसके ससुर और देवर ने मारपीट की है। महिला का आरोप है कि दोनों उसका नहाते हुए वीडियो बना रहे थे, जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
महिला ने पुलिस को दिए अपने शिकायत पत्र में बताया कि उसकी शादी 17 साल पहले हुई थी, तभी से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला ने बाताया कि उसकी दो बेटी है, इसलिए उसे उसके सास-ससुर और देवर प्रताड़ित करते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। रविवार को जब वह बाथरूम में नहा रही थी तो उसके ससुर और देवर उसका वीडियो बना रहे थे, जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। ससुर ने रायफल की बट और देवर ने रॉड से उसपर हमला किया। इस घटना में वह घायल हो गई। पुलिस कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

















