11 साल के नाबालिग के साथ 45 साल के अधेड़ ने किया रेप , प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
बरेली 07 सितम्बर 2025 - बरेली में शर्मनाक वारदात सामने आई है. यहां 11 साल की बच्ची के साथ 45 साल के आरोपी ने रेप किया, जिससे बच्ची प्रेग्नेंट हो गई. जब बच्ची को पेट दर्द की शिकायत हुई तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पता चला कि वह छह महीने की प्रेग्नेंट है. अस्पताल में पीड़ित बच्ची का प्रसव कराया गया, जहां उसने मेल चाइल्ड को जन्म दिया. कुछ ही घंटे बाद नवजात की मौत हो गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र की है. यहां एक गांव में दो बच्चों के 45 वर्षीय पिता ने 11 साल की बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची ने परिजनों को बताया कि पड़ोस में रहने वाला आरोपी उसे रोज टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ ले जाता था, और उसके साथ गलत काम करता था.नबच्ची ने बताया कि आरोपी बीते आठ महीने से गलत काम कर रहा था. आरोपी ने बच्ची को इतना डराया कि वह घर पर कुछ नहीं बता पाई. जब बच्ची की तबीयत खराब हुई और पेट की शिकायत हुई तो परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
इस मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नवाबगंज थाने में केस दर्ज कर लिया है. प्रेग्नेंट बच्ची का बरेली के महिला जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, मेडिकल ऑफिसर डॉ. त्रिभुवन सिंह ने कहा कि पीड़ित बच्ची की हालत खतरे से बाहर है।

















