हॉस्पिटल में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप , ठेकेदार ने दिया वारदात को अंजाम
ग्वालियर 06 सितम्बर 2025 - हॉस्पिटल की साफ सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने हॉस्पिटल में झाड़ू पोछा करने वाली महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। ठेकेदार ने साफ सफाई के बहाने महिला को अस्पताल के तीसरी मंजिल पर भेजा। फिर उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी के चुंगल से छूटने के बाद महिला घर पहुंची और पति को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद पति-पत्नी थाने पहुंचे और फिर आरोपी की ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की। वही पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पर टाल निवासी 34 साल की महिला 27 अगस्त को कुम्हरपुरा स्थित अनंत हॉस्पिटल में साफ सफाई करने के लिए गई हुई थी। महिला का हॉस्पिटल में काम करने का पहला दिन था। उस दिन दोपहर के वक्त लंच का टाइम चल रहा था। तभी अस्पताल में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों का ठेका लेने वाले अजय वाल्मीकि हॉस्पिटल में पहुंचा और उससे कहा कि हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर जाकर कर साफ सफाई कर लो, वहां उसकी सुनने के बाद साफ सफाई करने तीसरी मंजिल पर चली गई।
तीसरी मंजिल पर कोई भी नहीं था सुनसान पड़ा हुआ था तो वहां हॉल में साफ सफाई करने लगी। तभी अजय वाल्मीकि तीसरी मंजिल पर आया और में गेट की कुंडी अंदर से लगाकर महिला के पास पँहुचा फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद उसने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई या पुलिस से शिकायत की तो उसे और उसके पति को जान से खत्म कर देगा।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी ठेकेदार अजय के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, गाली गलौज, धमकी जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



















