आधी रात को नवब्याहता प्रेमिका के कमरे में पकड़ाया प्रेमी , सुबह पंचायत ने सुनाया यह फैसला
बलिया 06 सितम्बर 2025 - उत्तरप्रदेश के बलिया में पंचायत ने चौंकाने वाला फैसला सुनाया. दरअसल एक शादीशुदा महिला का प्रेमी देर रात उससे मिलने आया था. जिसे परिजनों ने पकड़ लिया और रात भर प्रेमी को खाट से बांधकर रखा था. सुबह सरपंच और युवती के मायके वालों को बुलाकर पंचायत बुलाई गई, जहां फैसला लिया गया.कि युवक की पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा गया था, और चूंकि युवक के परिजन दोषी नहीं हैं, इसलिए आपसी सहमति से दोनों को एक साथ भेजा जा रहा है.
गांव के सरपंच ने बताया कि मौके पर लगभग 100 लोग मौजूद थे. इस मामले में ग्राम प्रधान कमलेश सिंह हलचल ने अपने लेटर पैड पर भी एक नोट जारी किया है। सरपंच के मुताबिक, लड़का-लड़की से मैंने पूछा कि दोनों क्या चाहते हो... तो इस पर उन्होंने कहा हम साथ रहना चाहते हैं, शादी करना चाहते हैं. चूंकि, वहां पर परिवार के लोग भी मौजूद थे इसलिए पंचायत ने कह दिया कि दोनों जाकर शादी कर लें. हालांकि, थाने पर भी सूचित किया गया था।

















