हवस की आग में हैवान बना भतीजा , पहले मौसी की रेप कर की हत्या , फिर लाश को..
सतना 05 सितम्बर 2025 - सतना जिले के मैहर में हुई एक खौफनाक हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। इस घटना में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए एक भतीजे ने ना सिर्फ अपनी मौसी को पहले हवस का शिकार बनाया बल्कि गला दबाकर मौत के घाट भी उतार दिया। जब शव को ठिकाने लगाने में आरोपी नाकाम रहा तो लाश को घर के ही एक बक्से में छिपा दिया और फरार हो गया। इस घटना का खुलासा करते हुए मैहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तारीख 31 अगस्त जब फरियादी सुरेश चौधरी थाने पहुंचे और बताया कि उनकी बहन अनीता चौधरी घर से गायब है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की। जब पुलिस ने अनीता के घर का दरवाजा खोला तो कमरे में खून फैला हुआ था और एक लोहे के बक्से से तेज दुर्गंध आ रही थी और उसमे ताला लगा हुआ था। जब बक्सा खोला गया तो उसमें अनीता का शव मिला।
सिर पर गंभीर चोट और खून के निशान थे यह समझते देर नहीं लगी कि यह साधारण गुमशुदगी का मामला नहीं बल्कि यह एक सोची समझी वारदात है जिसे बड़ी ही बेरहमी से अंजाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी अनिमेष दिवेदी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की।
जांच में पता चला कि घटना की रात मृतिका के घर आने-जाने वालों में उसका भतीजा किशन चौधरी भी शामिल था। तकनीकी साक्ष्यों और पड़ोसियों से पूछताछ में किशन का व्यवहार संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।


















