छत्तीसगढ़ - गणेश विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीणों को पिकअप ने रौंदा , 03 लोगो की मौत और दर्जनों घायल
जशपुर 03 सितम्बर 2025 - जशपुर जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. गणेश विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीणों को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरूड़ांड़ की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम जुरूड़ांड़ में लोग गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने गए थे, लेकिन लौटने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक CG 15 CR 1439 ने ग्रामीणों को रौंद दिया. हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 से अधिक लोग घायल हो गए, कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई है. घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. वहीं कुछ को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. फिलहाल सभी का इलाज जारी है।



















