सक्ती जिले के ट्रक मालिक मनोज ने सूरजपुर जिले में की खुदकुशी , पत्नी की बेवफाई से था परेशान
सूरजपुर 02 सितम्बर 2025 - शनिवार रात ट्रक मालिक ने ट्रक में ही गमछे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी। अब इस मामले में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। मृतक ट्रक मालिक ने लव मैरिज की थी और उसके तीन बच्चे हैं। लव मैरिज के बावजूद उसकी पत्नी उसे छोड़ दूसरे युवक के साथ लिव इन में रहने लगी थी।
आत्महत्या करने से पहले अपने बड़े भाई को वीडियो कॉल करके कहा कि उसे उसकी पत्नी ने बेटी का जन्म दिन नहीं मनाने दिया। मैं जा रहा हूं, मेरा चेहरा बच्चों को दिखा देना, ट्रक पंद्रह लाख तक बिक जाएगी इस ट्रक को बेचकर सारे रुपये मेरे बच्चों के नाम कर देना। मामला रामानुज नगर थाना क्षेत्र का है।
बता दे कि ट्रक क्रमांक CG 15 DF 8459 का मालिक मनोज जाट उम्र 38 वर्ष मूलतः आगरा यूपी निवासी था वह फिलहाल सक्ती जिले के डभरा में रहता था छत्तीसगढ़ में ही उसने प्रेम विवाह किया था। उसके दो लड़के और एक साल की बेटी है। उसकी पत्नी एक साल की बेटी को लेकर किसी अन्य युवक के साथ लिव इन में रहती है जिससे मृतक परेशान रहता था।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















