पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने बताई विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हार की बड़ी वजह , कहा कांग्रेस ने..
महासमुंद 02 सितम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस पार्टी की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में बैठे NHM कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, मेरी और कांग्रेस पार्टी की हार के कारणों में एक कारण यह है कि घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने के घोषणा को पूरा न कर पाना।
दरअसल टीएस सिंहदेव आज महासमुंद दौर पर पहुंचे थे. उन्होंने नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे NHM कर्मचारियों से मुलाकात की और सभा को संबोधित करते हुए कहा, कर्मचारियों से किए नियमितीकरण के वादे हमने पूरे नहीं किए इसलिए मुझे और कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़ी हार मिली।
NHM कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित मिरी ने कहा, कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने हड़ताल को समर्थन दिया है और उन्होंने कहा है कि नियमितीकरण के वादे पूरे नहीं करने पर चुनाव में कांग्रेस को हार मिली. यह बयान NHM कर्मचारियों को उपेक्षित करने वाली भाजपा सरकार के लिए चेतावनी है. सभी राजनीतिक दलों को यह समझना होगा कि यदि घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं किए जाते हैं तो उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ता है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















